logo

बिहार : जब्त होगी साइबर ठगों की संपति, जमा की है अकूत दौलत 

 पटना का अमन इंजीनियर की पढ़ाई कर और नवादा का राजीव सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ साइबर ठगी के जरिये  जमा की है अकूत संपत्ति 

अशोक प्रियदर्शी
बेलगाम हो चुके साइबर अपराधियांे पर नकेल लगाने के लिए पुलिस ने कठोर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने शुरूआती दौर में आठ साइबर अपराधियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने साइबर फ्राॅड के जरिए अकूत संपति बनाई है। इसमें अमन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जबकि राजीव सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर ठगी में जुटा था। आठ लोगों में एक नाबालिग को भी चिंहित किया गया है, जिन्होंने 20 लाख की संपति अर्जित की है।


नवादा साइबर थाना की प्रभारी सह साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने नवादा सिविल कोर्ट के एसीजेएम-6 अरविंद कुमार के न्यायालय में अर्जी देकर संपति जब्त करने का आग्रह किया है। प्रिया ज्योति ने अर्जी में कहा है कि यदि ऐसे लोगों की संपति जब्त नही की गई है तो वे लोग ठगी के माध्यम से बनाए संपति या जमा पैसे को स्थानांतरित कर सकते हैं। गौरतलब हो कि नवादा का इलाका देश में साइबर ठगी का हाॅट स्पाॅट बना हुआ है।


अमन कुमार, हकीकतपुर, पटना
संपति-एक करोड़ 27 लाख रूपए

पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के हकीकतपुर निवासी अमन कुमार की एक करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपए की संपति जब्त करने की अर्जी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, अमन के खिलाफ 95 कम्पलेन है। बिहार और यूपी में दो केस दर्ज है। बख्तियारपुर में नया घर बना रहा है। इसके अलावा 5.79 लाख लागत की साढ़े 21 डिस्मील जमीन और 29 लाख की कार है। अमन नवादा के एलआईसी के डीईओ सुरेन्द्र कुमार से 51 लाख रूपए, जबकि यूपी के एक व्यक्ति से 76 लाख रूपए की ठगी की है। अमन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर शेयर इंवेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्राॅड करता था।

धीरज कुमार, भवानीविगहा, नवादा
संपति- एक करोड़ दस लाख रूपए

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के भवानीविगहा निवासी धीरज कुमार का एक करोड़ दस लाख रूपए की संपति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक, धीरज साइबर ठगी के जरिए चार पहिया वाहन, भवानी विगहा में तीन तल्ला नवनिर्मित मकान के अलावा नालंदा जिले के राजगीर के नइपोखर में 3.68 डिसमील, छबिलापुर थाना के कंचनपुर मेयार में पांच डिसमील और आठ डिसमील और कतरीसराय के कतरडीह में 11 डिसमील, 14 डिसमील और 10.34 डिसमील जमीन का प्लाॅट चिंहित किया गया है। धीरज की गिरफतारी साइबर डीएसपी को लोन का झांसा देने के आरोप में हुआ था।

राजीव कुमार, जलालपुर, नवादा
संपति: 78 लाख

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के जलालपुर के राजीव कुमार का बिहारशरीफ और राजगीर में 68 लाख की संपति जब्ती की अर्जी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, बिहारशरीफ में 18 लाख और राजगीर में 60 लाख रूपए की संपति चिंहित की गई है। राजीव सीआरपीएफ का जाॅब करता था। लेकिन वह नौकरी छोड़ पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता है। राजीव के खिलाफ दो मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज है। राजीव ने अर्जुन अवार्डी से भी ठगी किया है।

शिवशंकर और रौशन कुमार, मीरचक, नवादा
संपति – 50 लाख रूपए

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के मीरचक गांव निवासी दो सगे भाई शिवशंकर और रौशन कुमार की 50 लाख रूपए की संपति जब्ती के लिए चिंहित की गई है। पुलिस के मुताबिक, मीरचक में नवनिर्मित दो तल्ला 10 कमरा का मकान के अलावा नालंदा जिले के छबिलापुर के ठेरा में ढ़ाई डिसमील जमीन है। यही नहीं, मीरचक के एक नाबालिग का नवनिर्मित एक तल्ला मकान जिसकी कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई है।

चंदन और बादल, अकौनाडीह, नवादा
संपति- छह चार पहिया वाहन, दो तल्ला मकान

नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के अकौनाडीह गांव निवासी दो सगे भाई चंदन कुमार और बादल कुमार का छह चार पहिया वाहन और अकौनाडीह में नवनिर्मित दो तल्ला मकान की जब्ती के लिए अर्जी दिया गया है।

बीएनएस की धारा 107 के तहत एक नाबालिग समेत आठ लोगों की संपति जब्त करने की अर्जी दी गई, जिन्हांेने साइबर ठगी के जरिए अपनी संपति बनाई है। पुलिस मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। धारा 107 में प्रावधान है कि किसी व्यक्ति ने अपराध करके संपति अर्जित की है तो उस संपति को जब्त किया जा सकता है। प्रिया ज्योति, साइबर डीएसपी, नवादा

Related Post