logo

वोटर अधिकार यात्रा : राहुल गांधी ने कहा – पहले वोटर कार्ड, फिर राशन कार्ड फिर जमीन छिनेगी

Rahul Gandhi

अशोक प्रियदर्शी

वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन नेताओं का मंगलवार को नवादा जिले में जोरदार स्वागत किया। पूर्वाह्न करीब 10 बजे जैसे ही राहुल गांधी ने गयाजी -नवादा बॉर्डर (तुंगी) से नवादा संसदीय क्षेत्र में प्रवेश किया, महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और सीनियर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज में जनसंवाद किया। नवादा में राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी से ही- कैसे हैं आप लोग, सवाल पूछकर जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ‘एसआईआर’ के बहाने गरीब मतदाताओं का वोट चोरी कर रहा है। लाखों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला, लेकिन अब उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।

  राहुल गांधी ने जनसभा में मौजूद वारिसलीगंज विधानसभा के महारथ गांव के एक किसान सुबोध कुमार से संवाद किया।संवाद के दौरान सुबोध कुमार ने कहा कि वे एक किसान हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में न केवल वोट डाला, बल्कि पोलिंग एजेंट के रूप में भी काम किया। फिर भी अब उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। राहुल गांधी ने जनता से सवाल किया कि क्या आप सब मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है। जनसमूह से गूंजता हुआ जवाब आया- हां।

उन्होंने आरोप लगाया कि
“भाइयों और बहनों, चुनाव आयोग और बीजेपी की साझेदारी चल रही है। ये लोग मिलकर आपके वोट चुरा रहे हैं। वोट आपका अधिकार है। इसके लिए आप लड़ते हैं, मेहनत करते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग आपसे यह अधिकार छीन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और तेजस्वी यादव और यहां मौजूद सभी नेता आपसे वादा करते हैं बिहार में हम एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इन्होंने बड़े पैमाने पर वोट चोरी की है। महाराष्ट्र में तो चुनाव के बाद लगभग 1 करोड़ नए वोटर ‘जादू’ से आ जाते हैं। लोकसभा में हम जीतते हैं, फिर अचानक इतने वोटर आ जाते हैं कि बीजेपी चुनाव ‘स्वीप’ कर जाती है। हमने चुनाव आयोग से पूछा ये नए वोटर कौन हैं। कोई जवाब नहीं मिला। हमने कहा, वीडियोग्राफी दिखाओ , उन्होंने दिखाने से मना कर दिया। अब कानून ही बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आपके सामने अब नए तरीके से वोट चोरी हो रही है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसके बाद राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाइयों और बहनों, पहले आपका वोटर आईडी जाएगा, फिर आपका राशन कार्ड, और अंत में आपकी जमीन भी अडानी और अंबानी को दे दी जाएगी।” ये देश अडानी-अंबानी का नहीं है। ये देश किसानों और मजदूरों का है। आज जो भी फैसले लिए जा रहे हैं, वो सब कुछ उद्योगपतियों के हित में हैं ।जीएसटी उनके लिए, नोटबंदी उनके लिए, गलत कानून भी उन्हीं के लिए। और नुकसान आपको उठाना पड़ता है। आप 24 घंटे मेहनत करते हैं, सरकार को टैक्स देते हैं, लेकिन बदले में आपको न रोजगार मिलता है, न अधिकार।

  अंत में राहुल गांधी ने उपस्थित जनता और समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमने 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि हम जानते हैं कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता का वोट है। आप सबने इस यात्रा को जो शक्ति दी है । गर्मी में, बारिश में, लाखों की संख्या में आकर  इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।"

तेजस्वी ने कहा- मोदी जी को पता नही है, एक बिहारी सब पर भारी

बिहार में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो जीवित हैं, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। लोकसभा में जिन्होंने वोट डाला, उनके नाम काट दिए गए हैं।
तेजस्वी ने कहा कि “मोदी जी को नहीं पता, हम बिहारी हैं एक बिहारी सब पर भारी। चुना लगाना हमें आता है, और हम बिहार के लोग तो खैनी में ही चुना रगड़ते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार बीस साल की खटारा सरकार को हटाकर नया बिहार बनाना है। हम नौजवान हैं, हमारे पास विजन है चाहे कोई जात, वर्ग या धर्म का हो, तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा।”

तेजस्वी ने कहा कि ये नकलची सरकार है। मेरी योजनाओं को कॉपी कर रही हैं। उनकी सरकार बेरोजगारी हटाने, डोमिसाइल नीति, बिजली मुफ्त, युवा आयोग गठन और पेंशन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर काम करने की बात कही थी, ये सरकार उसी का नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार एनडीए को उखाड़ फेंक दिया जाएगा, और अगली बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

महागठबंधन के कई लीडर रहे मौजूद

इस यात्रा में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी भी मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व विधायक कौशल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Related Post