logo

मोदी और राहुल के पोस्टर विवाद पर भिड़े कांग्रेस एमएलए नीतू और बीजेपी के एक्स एमएलए अनिल

Hisua Poster Vivad

अशोक प्रियदर्शी
नवादा के हिसुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के पोस्टर विवाद को लेकर हिसुआ विधायक नीतु कुमारी और पूर्व विधायक अनिल कुमार के बीच तीखी नोक झोंक हुई है। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस ने बीजेपी समर्थकों को हिरासत में ले लिया। विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
      प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर राहुल गांधी का वोट अधिकार यात्रा हिसुआ होकर नवादा के लिए गुजरनी थी। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगे हाॅर्डिग पर राहुल गांधी का पोस्टर लगा दिया गया। इस बात को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने विरोध जताया। जवाब में कांग्रेस विधायक नीतु कुमारी ने कहा कि पोस्टर नही हटाया गया। इस बात को लेकर नीतु कुमारी और अनिल सिंह के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान खुद मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।


दूसरी तरफ, पुलिस ने एतिहात के तौर पर बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके समर्थकों को ऐतिहात के तौर पर हिरासत में ले लिया। इसी बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा हिसुआ थाना रोड से गुजर रही थी, जिसके विरोध में बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। यही नहीं, विरोध स्वरूप राहुल गांधी की यात्रा की ओर एक काला कपड़ा भी फेंका गया। हालांकि बीजेपी समर्थक थाना परिसर के अंदर थे, इसलिए नोकझोंक की नौबत नही आई।

बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को गयाजी में कार्यक्रम निर्धारित है। इसे प्रचार प्रसार को लेकर हिसुआ में हाॅर्डिंग फलैश लगाया गया था। उसपर कांग्रेस की विधायक और उसके अपराधी पति के द्वारा ढक दिया गया था। जिसके कारण उसका प्रतिकार किया गया। जिसके कारण हमलोगों को थाने में लाया गया था। हमारी मांग थी कि बैनर को हटा दिया जाय। प्रशासन ने कांग्रेस के बैनर को हटा दिया है। अब बीजेपी का बैनर पहले जैसा कर दिया गया है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 22 अगस्त को है। उनका कहना था कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाद उनका बैनर को हटा दिया जाय। लेकिन कार्यक्रम के पहले ही कांग्रेस के बैनर को हटाना चाहते थे।

गौरतलब हो कि 19 अगस्त को राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा नवादा पहुंची थी। हिसुआ विधानसभा मंे प्रवेश के बाद नवादा और वारिसलीगंज में जन संवाद कार्यक्रम किया गया। इस यात्रा में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भटटाचार्य, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी समेत अनेक नेता मौजूद थे।

Related Post