logo

आईआईटीयन रितेश ने स्टडी प्लान के बताए गुर

 EPC Desk
             नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के रेवार गाँव निवासी आईआईटीयन सह रिसर्चर रितेश ने जिले के बच्चो के लिए आईआईटी की तैयारी लेकर  मुफ्त ऑनलाइन क्लास लगाया |  बच्चो के द्वारा पूछे गए कई तरह के सबलो का आईआईटियन रितेश ने जबाब दिया | स्टूडेंट ने रितेश से पूछा की आईआईटी जेइइ की परीक्षा के लिए अपने स्टडी प्लान पे कैसे फोकस करें इसके जबाब देते हुए रितेश ने कहा की प्रत्येक दिन कम से कम चालिश से अस्सी सबाल सॉल्व करें इन्क्लूडिंग फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ्स | सबाल के लिए टाइम लिमिट सेट करें जिससे प्रॉब्लम सॉल्व करने में स्पीड को इम्प्रूव करने की प्रैक्टिस होगी l सबसे पहले आप डिफिकल्ट एरिया से शुरू करें सबसे मुश्किल सेक्शन के लिए नोट्स जरूर रखें l टॉपिक को प्राइरिटीज बाइज करें ये सभी छात्र के लिए अलग-अलग हो सकते हैं आप अपने जरूरत के हिसाब से सभी सब्जेक्ट्स के लिए खुद का स्ट्रेटजी डेबलप करें l अपने मिस्टेक्स का एनालिसिस जरूर करें अपने वीक पॉइंट्स को जरूर पता करें जसमे आपको हमेशा दिक्कते आती हैं और जिससे आपके स्पीड कम होते हैं l अपनी प्लान किये हुए रोज के टॉपिक हर रोज निपटा कर ही रुके बिना डेली टारगेट को कंपलीट किये बीच मे न छोड़े एक बार जब आप आज का काम खत्म कर लेते हैं तो उसी समय कल की प्लान भी बना लें l लॉजिकल थिंकिंग की प्रैक्टिस करें किसी भी सबाल के सोलुशन के लिए आप स्टेप बाई स्टेप काँटेक्सयूएल थिंकिंग के साथ उसकी सोलुशन बनाएं ,स्ट्रैट थॉट्स को डिस्कारड करें l जब तक परीक्षा खत्म न हो बीच मेन छोड़े आप अपने रूटीन पे स्टिकली मेन्टेन रहिये और प्रयाश करते रहिए l यथा संभव अपने बोर्ड के सिलेबस को भी देखिए केउनकी इज़के कुछ पोर्शन जेइइ मेन और एडवांस में इनकलुडेड होते हैं l आईआईटी जेइइ की पिछले परीक्षा में पूछे गए सवालों को जरूर कीजिये पिछले दस-पंद्रह साल के क्वेश्चन पेपर को जरूर सॉल्व कीजिये |
              कुछ स्टूडेंट ने कहा की डिस्ट्रक्शन से कैसे बचें पढ़ाई में उत्साह नही आता इसपे जबाब में आईआईटियन रितेश  ने बच्चे के अंदर सबसे पहले पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने को कहा और उसके किये उन्होंने ढेर सारे मंत्र दिए l रितेश  कहा की  आपको खुद में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाना है ,आपको सफलता की सिद्धि चाहइये तो आपके अंदर उत्साह का होना जरूरी है l आप देख सकते हैं की जिस बेक्ति के अंदर उत्साह होता है उसकी बॉडी लैंगुएज ही भीड़ से अलग होती है l जिन लोगो के अंदर उत्साह की कमी होती है वे डारे,सहमे,कामजोड दिखाई पड़ते है l  आईआईटियन रितेश कहते हैं की उत्साह जिनके अंदर होता है वे गाड़ी की टायर की तरह फुले होते हैं जबकि जिनके अंदर कमी होती है वे उन्ही की तरह दब जाते हैं l जिन मनुष्य के अंदर की आग लग जाती है उन्हें कोई बुझा नही सकता,जिनके अंदर दिव्य ज्ञान प्रकाशित हो जाय उनका उत्साह बढ़ जाता है l पॉजिटिव एनर्जी का दूसरा मंत्र है निश्चय जिस दिन आप निश्चय कर लेंगे उस दिन आप दुनिया को बदल सकता हैं l तीसरा मंत्र है धैर्य किसी ने सच ही कहा है की मैं इतनी दूर आया हूँ यहाँ रहने के लिए नही बल्कि और आगे बढ़ने के लिए l अगर आपके पास उत्साह और निश्चय दोनों हैं लेकिन धैर्य नही तो आप नीचे गिर जाएंगे l नमेश याद रखिये की सितारे अंधेरे मे जयदा चमकते है l आप अगर गिरते हूं तो कोई बात नही पर आपको उठना है हमे तक लक्ष्य केपीछे भागनी है जब तक हाशिल न हो जाय l आप हमेशा अपने गोल स्टेटमेंट पे फोकस कीजिये l ध्यान रहे दीवार पे धक्का मारने का कोई फायदा नही होता आप हमेशा फेवरेवाल को एक्सेप्ट कीजिये और अनफेवरेवल को रिजेक्ट कीजिये l लोग हमेशा ईजी को चुंतेहै लेकिन तो इम्पोरिटेंट को चुने l पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आप नेगेटिव ,शकनी,मंथरा जैसे लोगों को छोड़ दीजिए l आपके अस पास जो राछस या असुर प्रबीटी केलोग हैं उससे दूरी जरूर बना लीजिए l

Related Post